दिल्ली का मोस्ट वांटेड वाहन चोर 25 साल बाद पुलिस के जाल में फंसा

Last Updated 06 Mar 2022 04:58:16 AM IST

पिछले 25 सालों से फरार रहे दिल्ली-एनसीआर में मोस्ट वांटेड वाहन चोर को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


दिल्ली का मोस्ट वांटेड वाहन चोर 25 साल बाद पुलिस के जाल में फंसा

 एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान मेरठ निवासी इंतेजार (42) के रूप में हुई है और उसे उसके साथी आसिफ (37) के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी श्वेता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इंतेजार इससे पहले 2014 में एक बार पकड़ा गया था, जिसके बाद कभी गिरफ्तार नहीं हुआ।

डीसीपी ने कहा, नवंबर 2020 में, इंतेजार ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जानबूझकर पुलिस बैरिकेड्स मारा। एक मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वह कोविड-19 महामारी के कारण अदालत से अग्रिम जमानत पाने में कामयाब रहा।

इंतेजार अपराध करने और सार्वजनिक हस्तक्षेप से बचने के लिए अपने साथ अवैध हथियार रखता था। उनका सहयोगी आसिफ किसी भी कार की प्रोग्रामिंग सिस्टम को हैक करने में माहिर है और किसी भी कार की डुप्लीकेट चाबी बना सकता है।

डीसीपी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हाल ही में हुई कार चोरी की घटनाओं को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था, जिसने उनके ठिकाने और चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जा रही कार की पहचान करने में आठ महीने का समय लिया।

26 फरवरी को दोनों आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें निर्धारित जगह से दबोच लिया।



डीसीपी ने कहा, उनके पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पूछताछ के दौरान इंतेजार ने कबूल किया कि वह पिछले 25 सालों से कारों की चोरी कर रहा है।

इंतेजार ने यह भी कबूल किया कि 2020 में, उसने चोरी की कार की सवारी करते हुए मौके से भागने के लिए पुलिस बैरिकेड्स में टक्कर मारी थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment