अटल जी के बेहद करीबी रहे शिवकुमार का निधन

Last Updated 06 Mar 2022 02:34:45 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सहयोगी रहे शिवकुमार पारीक का शनिवार को एम्स में निधन हो गया है।


अटल जी के बेहद करीबी रहे शिवकुमार का निधन

तबीयत बिगड़ने पर पारीक को कुछ दिन पहले यहां दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

देर सायं उन्होंने अंतिम सांस ली। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वार्गीय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ शिवकुमार की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर करते हुए दुख जताया है।

प्रधान ने कहा, जनसंघ के जमाने से पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के घनिष्ठ सहयोगी रहे श्री शिवकुमार पारीक जी के निधन के समाचार से गहरा दु:ख हुआ है। राष्ट्रवादी विचारों, मानवी मूल्यों और आदर्शों से उन्होंने असंख्य कार्यकर्ताओं को पोषित करने का भी काम किया।

बता दें कि पिछले कुछ समय से शिवकु मार पारीक के अस्वस्थ होने की खबरें आ रहीं थीं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment