दिल्ली: दिवाली से पहले नियम तोड़कर बाजारों में उमड़ी भीड़, पुलिस ने 251 लोगों के किए चालान
दिल्ली में आगामी त्यौहारो के मद्देनजर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी वहीं दिल्ली पुलिस भी नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए चालान भी कर रही हैं।
![]() दिल्ली के बाजारों में उमड़ी भीड़, 251 लोगों के कटे चालान (प्रतिकात्मक फोटो) |
ऐसे में दिल्ली पुलिस ने रविवार को कुल 251 लोगों के चालान किए।
पुलिस द्वारा हुए 251 चालानों में अधिक्तर बिना मास्क के बाहर घूमने वाले लोग शामिल है, वहीं सिर्फ 3 लोगों के चालान सोशल डिस्टेंसिंग न करने पर किये गए।
हालांकि दिल्ली के सदर बाजार में रविवार को लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी जिनमें अधिक्तर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को न पालन करने वाले लोग थे। ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर मात्र 3 लोगों का ही चालान हुआ।
यदि हम बीतें कुछ महीनों में जारी हुए चालानों की बात करें तो 19 अप्रैल से लेकर 31 अक्टूबर तक 3 लाख 14 से अधिक चालान हुए हैं। इनमें मास्क न लगाने वालों के 2 लाख 77 हजार लोग शामिल हैं।
हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कुल 30 हजार 364 लोगों का दिल्ली पुलिस ने चालान किया है। वहीं अप्रैल से अब तक पब्लिक गैदरिंग करने वालों पर 1464 लोगों के चालान हुए।
दिल्ली के बाजारों में लोगों से नियमों के पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस कर्मी बाजारों में गश्त लगाते दिख जाएंगे वहीं हाथ मे माइक लेकर दुकानदारों और ग्राहकों से कोरोना नियमों का पालन करने की अनाउंसमेंट करते नजर आते हैं।
रविवार को दिल्ली का सदर बाजार ही नहीं बल्कि लाजपत नगर, करोल बाग मार्किट में खूब भीड़ उमड़ी। सैंकड़ो की संख्या में ग्राहक दुकानों पर दीवाली के त्यौहार को देखते हुए खरीदारी करते नजर आए।
| Tweet![]() |