राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर

Last Updated 28 Jul 2021 09:05:26 AM IST

गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी जगह आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल को बीएसएफ डीजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।


बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त

सेवानिवृत्ति से महज तीन दिन पहले राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। अब उन्हें एक साल का सेवा विस्तार मिल जाएगा।

गृह मंत्रालय ने अस्थाना की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर का प्रभार तुरंत प्रभाव से संभालें। गृह मंत्रालय ने गत 30 जून को ही दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने अचानक आदेश जारी कर दिए।

अनेक उपलब्धियां : राकेश अस्थाना के नाम पर अनेक उपलब्धियां शामिल हैं। 1994 में उन्होंने सनसनीखेज पुरुलिया आर्म्स ड्रॉप केस की फील्ड इन्वेस्टिगेशन की निगरानी की थी। सीबीआई में रहते हुए उन्होंने ही लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले की जांच की थी। राकेश अस्थाना को बेहद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ माना जाता है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही उन्हें सीबीआई एवं गुजरात पुलिस में रहते हुए अनेक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

नेतरहाट से जेएनयू तक पढ़ाई : राकेश अस्थाना का जन्म 1961 में रांची में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा झारखंड स्थित नेतरहाट स्कूल में हुई।  इसके बाद उन्होंने रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की। 1978 में वह आगे की पढ़ाई करने के लिए आगरा चले गए। फिर दिल्ली के जेएनयू में उन्होंने इतिहास से मास्टर डिग्री हासिल की।
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment