संसद में अटल-आडवाणी के कमरे में अब बैठेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

Last Updated 21 Jul 2021 09:39:58 AM IST

संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) अटल बिहारी वाजपेयी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के कमरे से उनकी नेम प्लेट मंगलवार को हटा ली गई। बताया जा रहा है कि अब इस कमरे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठेंगे।


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

यह कमरा संसद भवन परिसर में भाजपा कार्यालय के बगल में है। संसद भवन परिसर में पिछले 17 साल से संबंधित कमरे में अटल बिहारी वाजपेयी की नेम प्लेट लगी थी। 2009 के बाद लालकृष्ण आडवाणी इस कमरे में बैठने लगे थे, जिसके बाद उनकी भी नेम प्लेट बराबर में लगा दी गई थी।

लोकसभा सांसद रहने तक लालकृष्ण आडवाणी इस कमरे में बैठते थे। इसके बाद से यह कमरा बंद था। अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए यह कमरा निर्धारित हुआ है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment