अफ्रीका से दिल्ली-NCR पहुंचने वाला 1.2 किलो हेरोइन IGI एयरपोर्ट पर जब्त

Last Updated 04 Jul 2021 02:26:27 PM IST

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर एक अफ्रीकी पते से दिल्ली-एनसीआर जाने वाले एक कूरियर पार्सल को जब्त कर लिया गया है।


अफ्रीका से दिल्ली-NCR पहुंचने वाला 1.2 किलो हेरोइन IGI एयरपोर्ट पर जब्त

उस पार्सल में बेंगल और एक फोल्डर में छिपाकर 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की 1.20 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। एजेंसी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत सीमा शुल्क (निवारक) दिल्ली की एक टीम ने एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर आईजीआईए में एक नए कूरियर टर्मिनल पर अवैध खेप को जब्त कर लिया।

सीमा शुल्क ने एक बयान में कहा, "ये खेप दिल्ली-एनसीआर में एक अफ्रीकी पते से आई थी जिसे गंतव्य वाले पते पर भेजी जानी थी।"

जांच करने पर, एजेंसी ने कहा, हेरोइन की बरामद खेप को बहुत परिष्कृत तरीके से बेंगल और एक फोल्डर में छुपाया गया था।



एक बयान में कहा गया, "हमने 2 जुलाई को आईजीआई हवाई अड्डे पर एक कूरियर से 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की 1.20 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इसकी जांच जारी है और अनुवर्ती कार्रवाई जारी है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment