MCD को सैलरी के लिए 938 करोड़ देगी दिल्ली सरकार

Last Updated 15 Jan 2021 01:08:10 AM IST

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को दिल्ली नगर निगम को कर्मियों की सैलरी के लिए 938 करोड़ रु पए देने की घोषणा की।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

उन्होंने कर्मियों से अपील की कि इन पैसों पर नजर रखना, कहीं केजरीवाल सरकार की तरफ से भेजे गए इन पैसों को भी बीजेपी वाले न खा जाएं। उन्होंने कहा कि एमसीडी कर्मियों की पीड़ा देखकर मुख्यमंत्री के आदेश पर दिल्ली सरकार ने अन्य योजनाओं से निकालकर इन 938 करोड़ रु पयों का इंतजाम किया है।

सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 14 साल पहले एमसीडी की सत्ता में आई बीजेपी ने तीनों नगर निगमों को पूरी तरह दिवालिया बना दिया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बैंक खाते में मात्र 12 करोड़ रु पए बचे हैं जबकि पूर्वी नगर निगम के पास मात्र 99 लाख रु पए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहाकि एमसीडी पर दिल्ली सरकार का 6276 करोड़ रु पया बकाया है। एमसीडी को बीजेपी ने दिवालिया करके इतनी बड़ी राशि का कर्जदार बना दिया। अब नगर निगम के पास अपने कर्मियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं। निगम साफ-सफाई, बिल्डिंग नक्शे संबंधी काम के लायक भी नहीं रह गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment