सोमवार से मेट्रो के सफर के लिए हो जाएं तैयार

Last Updated 06 Sep 2020 05:29:25 AM IST

सोमवार से मेट्रो से सफर करने के लिए तैयार हो जाए, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में कई नए बदलाव का पालन करना होगा। सोमवार को शुरू हो रहे मेट्रो ट्रेन में यात्रियों को मास्क का इस्तेमाल हर हाल में करना होगा।


दिल्ली मेट्रो

इसके अलावा प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। आप अपने साथ भी सैनिटाइजर ले जा सकते है, लेकिन 30 मिलीमीटर तक। । इसी प्रकार थर्मल स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा। पर्स, बेल्ट और चावी को भी प्रवेश द्वार पर जांच के दौरान निकलना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग में टेम्प्रेचर अधिक आने पर भी स्टेशन परिसर में प्रवेश नही मिलेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्लेटफार्म से लेकर मेट्रो कोच के अंदर भी करना होगा।

नई व्यवस्था में पहले की तुलना में सफर के दौरान ज्यादा वक्त लगेगा। इसकी वजह स्टेशन पर पहले से 10 से 20 सेकेंड ज्यादा समय तक मेट्रो रु केगी। स्टेशन में  प्रवेश के लिए शुरु आती दिनों में सभी प्रवेश द्वार भी नही खुलेंगे। सोमवार को मेट्रो ट्रेन सुबह 7-11 बजे तक और शाम को 4-8 बजे तक चलेगी। सात सितम्बर को सिर्फ यलो लाइन और रैपिड मेट्रो का ही परिचालन होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment