राजधानी में कंटेनमेंट जोन बढ़े, स्वास्थ्य एजेंसियों की उड़ी नींद

Last Updated 06 Sep 2020 05:20:01 AM IST

राजधानी में दिन-ब-दिन वैश्विक महामारी कोरोना की चाल बढ़ती ही जा रही है। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि जिस तेजी से संक्रमितों की रफ्तार बढ़ रही है उससे कहीं ज्यादा निषिद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या है।


दिल्ली में कंटेनमेंट जोन बढ़े

जो अब एक हजार के आंकड़े को छूने के करीब है। इसी माह की एक सितम्बर से 4 सितम्बर के अंतर्गत दर्ज किए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या पर यदि गौर किया जाए तो हर दिन दो दर्जन से अधिक नए जोन दर्ज किए जा रहे हैं। चिंतनीय यह भी है कि कंटेनेमेंट जोन की कुल संख्या में से 30 फीसद ऐसे संक्रमित क्षेत्र हैं जो पहले रेड जोन में शामिल किए जा चुके हैं। यहां पर कोविड-19 ने फिर उग्र रूप ले चुका है।

गत दिवस यानी शुक्रवार को दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी रिकार्ड के अनुसार राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 849 दर्ज की गई है। कंटेनमेंट जोन जिलास्तर पर सघन आबादी वाले क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंता बढ़ने लगी है। इनमें 30 फीसद ऐसे भी संक्रमित क्षेत्र पाए गए हैं जो कोरोना काल के दौरान रेड जोन में थे। इनमें से 15 फीसद कंटेनेमेंट जोन में आ चुके हैं। अब इन्हीं क्षेत्रों में पुन: संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार दर्ज कुल आंकड़ों में से 12 फीसद कोरोना को अब तक कुल दर्ज संक्रमितों 1,85,220 में से स्वस्थ हो चुके 1,61,865 लोगों में से पाए गए हैं। 

इस मुद्दे पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया कहा, यह चिंतनीय तथ्य है। जिन लोगों को दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अत्यंत कमजोर होने के आसार प्रबल करती  हैं। ऐसे में रिव्यू मृत्युदर का आंकड़ा बढ़ने के संकेत भी हो सकते हैं। वह कहते हैं कि दोबारा संक्रमितों में से 90 फीसद लोगों की उम्र 40 से उपर है, और वे किसी न किसी जीवनशैली संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं। पीड़ितों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तनाव, फेफड़े में संक्रमण, लीवर में सूजन, अस्थमा, टीबी जैसी बीमारियों का मेडिकल रिकार्ड पाया गया है।

हर दिन बढ़ रहे कंटेनमेंट : शुक्रवार देर रात तक राजधानी में कुल 949 कंटेनमेंट जोन दर्ज किए गए थे तो बीते बृहस्पतिवार यानी 3 सितम्बर को 922 जबकि 2 सितम्बर को 894 और 1 सितम्बर को 846 कंटेनमेंट जोन दर्ज किए गए थे। वहीं 31 अगस्त 2020 को कंटेनमेंट जोन की संख्या 833 दर्ज की गई थी। बीते चौबीस घंटे के दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट से प्राप्त आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो कुल 849 कंटेनमेंट जोनों में से सबसे ज्यादा क्षेत्र 210 साउथ वेस्ट, 127 नार्थ जोन, 122 वेस्ट जोन, 119 साउथ जोन, 86 सेंट्रल जोन, 78 ईस्ट जोन, 63 शाहदरा, 49 नई दिल्ली जोन, 49 साउथ ईस्ट जोन, 31 नार्थ वेस्ट जोन, 15 नार्थ ईस्ट जोन पाए गए हैं।

अति संक्रमित क्षेत्र : ओल्ड राजेद्र नगर-3, सीता राम बाजार, गणेश पार्क, स्कूल ब्लाक, श्री राम स्लम कलस्टर, मोती बाग लेन-7, शाहदरा के जवाहर लाल मोहल्ला, पंचशील विहार वाल्मीकि कालोनी, आरजेड ब्लाक वेस्ट सागर पुर, कुतुब बिहार क्षेत्र।

सहारा न्यूज ब्यूरो/ज्ञानप्रकाश
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment