दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर फिर मचा घमासान

Last Updated 06 Sep 2020 02:06:17 AM IST

दिल्ली में हालिया कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर फिर राजनीतिक तलवारे खिंच गईं हैं।


दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर फिर मचा घमासान

आम आदमी पार्टी सरकार जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बताने में जुटी है वहीं भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से दिल्ली संभल ही नहीं रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता बीते तीन सितंबर को उपराज्यपाल से भी मिलकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा, अभी दिल्ली में 14 हजार बेड्स हैं, जिनमें से सिर्फ 5 हजार बेड्स ही भरे हैं, और ये जानकर खुशी होती है कि उसमें हम दिल्ली के लोगों के साथ-साथ दूसरे राज्यों के अपने भाई-बहनों को भी इलाज दे पा रहे हैं।



इस पर दिल्ली बीजेपी की ओर से सीएम केजरीवाल को संबोधित बयान में कहा गया, आपकी स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी है कि दिल्ली के साथ साथ दूसरे राज्यों के लोगों का इलाज ना कर पाने के कारण आपने उनसे मुंह मोड़ लिया था। स्वयं मोदी सरकार के नेतृत्व में गृहमंत्री को कमान संभालनी पड़ी। हर बार की तरह आज फिर एक बार आप क्रेडिट लेने के लिए आ गए।

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता का कहना है कि मोदी सरकार के हस्तक्षेप के बाद और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली की कमान संभालने के बाद दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई। आम आदमी पार्टी ने क्या किया? आम आदमी पार्टी के लिए तो अभी भी दिल्ली से ज्यादा उत्तराखंड चुनाव और अपना प्रचार करना महत्वपूर्ण है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment