रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Last Updated 08 Jul 2020 06:14:45 AM IST

मंगलवार को दिल्ली के कुछ एक इलाकों में हुई बारिश से यहां का मौसम सुहाना हो गया। इस बीच मौसम विभाग रात में बारिश होने की संभावना जताई है।


राजधानी में मंगलवार को बादलों ने ऐसा घेरा डाला कि दिन में ही अंधेरा छा गया। फोटो : प्रेट्र

मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।

कुछ एक इलाकों में काले बादल बरसे तो कुछ इलाकों में महज फुहारें पड़ी। इसका असर यह हुआ कि यहां का अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर में पालम इलाके में 1.8 मिलीमीटर, लोधी रोड इलाके में 1.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आज रात में बारिश होने की संभावना जताई जो बुधवार को भी जारी रहेगी।

कल यहां का तापनाम 33 व 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अबतक दिल्ली के सफदरजंग में 116.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह 29 प्रतिशत ज्यादा है। आमतौर पर छह जुलाई तकदिल्ली में 90.4 मिलीमीटर बारिश होती है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment