24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज

Last Updated 08 Jul 2020 06:08:11 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना ने सिर्फ एक दिन बाद ही अपनी रफ्तार फिर बढ़ाते हुए चौबीस घंटों में मंगलवार को 2008 नए संक्रमित हुए, 2129 स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि इस दौरान कुल 35 नए संक्रमितों की मौत हुई।


24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज

राजधानी में सायं 7 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 22 हजार 648 लोगों की कोरोना की जांच की गई। कुल हुई टेस्टिंग में से 8795 आरटी पीसीआर जबकि 13653 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग शामिल है।
इसके साथ ही राजधानी में अब तक कुल जांच के आंकड़े बढ़कर 6 लाख 79 हजार 831 दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 25 हजार 449 एक्टिव केस पाए गए। होमआईसोलेशन में 16 हजार 608 संक्रमितों को आब्जरवेशन पर रखा गया था।
विभिन्न कोविड अस्पतालों में 5 हजार 003 संक्रमितों की हालत गंभीर होने पर भर्ती किया गया था। वहीं, डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में 1688 और कोविड हेल्थ सेंटर में 188 लोगों को रखा गया था। बुलेटिन के अनुसार इस वक्त दिल्ली सरकार के विभिन्न कोविड केंद्रों में रिक्त बिस्तरों की संख्या इस प्रकार रही।

कोविड हास्पिटल में कुल 15 हजार 301 बिस्तरों में से 10 हजार 298 खाली थे। इसी तरह से कोविड केयर सेंटर में स्थित 7869 बिस्तरों में से 6181 बिस्तर जबकि हेल्थ सेंटर में स्थापित कुल बिस्तरों की संख्या 544 थी इसमें से 402 बिस्तर खाली थे।
 बुलेटिन के अनुसार कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 454 हुई जबकि दिन भर में कोविड सदिग्धों की सहातार्थ स्थापित हेल्पलाइन केंद्र में 397 काल्स प्राप्त हुई।  इसके अलावा इस दौरान 938 लोगों की मदद के लिए गंतव्य तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गई।
 इस बीच कोविड दिल्ली चैप्टर एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य एवं इंडिया हार्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. आरएन कालरा ने कहा कि जिस तेजी से जांच की रफ्तार बढ़ाई गई है। उम्मीद है कि जल्द ही हम कोरोना के आंकडों को शून्य की ओर ले जाने में सफलता हासिल करेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment