कोरोना पीड़ित पत्रकार ने एम्स की चौथी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

Last Updated 07 Jul 2020 03:53:54 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की चौथी मंजिल से कूदकर एक कोरोना मरीज ने खुदकुशी कर ली। मृतक एक हिंदी अखबार में पत्रकार था। उधर, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।


कोरोना पीड़ित पत्रकार तरुण सिसोदिया ने एम्स की चौथी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

एम्स ट्रामा सेंटर के निदेशक डा. राजेश मल्होत्रा ने बताया कि तरुण सिसोदिया नामक मरीज 24 जून से ट्रामा सेंटर में भर्ती था और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

वह दिल्ली के भजनपुरा का रहने वाला था। हाल ही में उसकी ब्रेन ट्यूमर की भी सर्जरी हुई थी। उन्होंने दावा किया कि मरीज को हर स्तर पर स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

उधर, तरुण के परिजनों ने सेंटर के दावे को  नकारते हुए कई तरह के सवाल उठाए। उनका आरोप है कि तरुण का र्मडर किया गया है। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।

उसे बेवजह आईसीयू में शिफ्ट किया गया, ताकि वह अपने ऊपर हो रही ज्यादातियों को किसी से शेयर न कर सके। बेवजह इंजेक्शन लगाया जा रहा था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment