दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, मरीज एक लाख के पार

Last Updated 07 Jul 2020 03:51:35 AM IST

राजधानी में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 1379 नए संक्रमित पाए गए, 749 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस दौरान 48 लोगों ने दम तोड़ा और 13 हजार 79 लोगों की जांच हुई।


दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, मरीज एक लाख के पार

राजधानी में अब 25 हजार 620 एक्टिव केस हैं। 17,141  होम आइसोलेशन में हैं।

अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है।

सोमवार को देर सायं तक एक लाख 823 मामले सामने आ चुके थे। वहीं अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकडा बढ़कर 72088, मृतकों की संख्या  3115 पहुंच चुकी है। टेस्टिंग का आंकड़ा 6 लाख 57 हजार 383 तक पहुंच चुका है।

बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान की गई 13 हजार 879 जांचों में से 5327 आरटी पीसीआर और 8552 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक प्रति 10 लाख की आबादी में से 34 हजार 599 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment