दिल्ली में एक दिन में कोरोना से सबसे अधिक 23 मौत

Last Updated 24 May 2020 02:17:43 AM IST

राजधानी में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना से 23 लोगों की मृत्यु हो गई।


दिल्ली में एक दिन में कोरोना से सबसे अधिक 23 मौत

एक दिन में कोरोना से दिल्ली में होने वाली ये सर्वाधिक मौतें हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के 591 नए मामले आए। महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12, 910 और मृतकों की 231 हो गई है। अब तक 6267 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और  6412 एक्टिव रोगी है।

कोरोना संक्रमितों की दोगुना होने की दर करीब 11 दिन है। दिल्ली में कोरोना के 184 रोगी आईसीयू में और 27 वेंटिलेटर पर हैं। जिन इलाकों में तीन से अधिक मामले आए हैं, उसे हॉटस्पॉट मानकर सील कर दिया गया है। राजधानी में अब 86 कंटेनमेंट जोन हैं। इन इलाकों को सील कर दिया है। इन इलाकों में न तो कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर सकता है और न ही  इस इलाके से लोग बाहर जा सकते हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment