100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क में आया कोरोना संक्रमित

Last Updated 24 May 2020 02:20:28 AM IST

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का राजन बाबू तपेदिक रोग अस्पताल के समक्ष हॉटस्पॉट बनने का खतरा उत्पन्न हो गया है। निमोनिया की शिकायत पर एक सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती रहा।


100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क में आया कोरोना संक्रमित

इस दौरान वह अस्पताल के 100 से ज्यादा स्टाफ के संपर्क में आया। चिंता की बात यह है कि किसी भी स्टाफ के पास न तो पीपीई सूट था और न ही एन 95 मास्क। मरीज को इमरजेंसी में एक बेड पर तीन मरीजों के साथ आब्जरेशन के लिए रखा गया।

इसके बाद उसे वार्ड संख्या एक में एक मरीज के साथ भर्ती किया गया। तबीयत अधिक बिगडने पर उसे सफदरजंग अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में दहशत व्याप्त है।

अभी तक उनकी जांच भी नहीं कराई गई है। इस बार में अस्पताल के डीएमएस डा. डीके सिंह ने कहा संदिग्धों की जांच कराई जाएगी।

इसके लिए हमने स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया है। इस बीच आरबीटीबी आरडीए का कहना है कि अस्पताल हॉटस्पॉट बनने की दहलीज पर पहुंच चुका है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment