पूर्वी दिल्ली के एक मकान में मिले कोरोना के 45 संदिग्ध
Last Updated 16 Apr 2020 01:52:28 AM IST
पूर्वी दिल्ली के घोंडा गांव में बुधवार को 500 गज के एक मकान में कोरोना के 45 संदिग्ध मरीज मिले।
![]() पूर्वी दिल्ली के एक मकान में मिले कोरोना के 45 संदिग्ध |
सभी को जांच के लिए यहां जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। देर रात तक जांच प्रक्रिया जारी थी। उधर दक्षिण पश्चिम के महावीर इंक्लेव में कोरोना पाजिटिव के पांच मामले सामने आए। द्वारका क्षेत्र में भी एक और पाजिटिव मामला पाया गया है।
महावीर इंक्लेव और द्वारका पहले ही हाटस्पॉट जोन में तब्दील किए जा चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 8 और स्थानों को बढ़ा दिया। इसके साथ ही ऐसे इलाकों की संख्या 55 हो गई। इन सील इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी होगी।
| Tweet![]() |