मौलाना साद व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Last Updated 16 Apr 2020 03:29:42 AM IST

कोरोना संक्रमण को लेकर तब्लीगी जमात के मौलाना साद व अन्य के खिलाफ पूर्व में दर्ज प्राथमिकी में क्राइम ब्रांच ने गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ दी है।


मौलाना साद व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज किए जाने के बाद  जमात में शामिल 1890 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। इस बीच मरकज से जुड़े करीब 18 लोगों को नोटिस जारी कर इन्वेस्टीगेशन ज्वाइन करने को कहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि निजामुद्दीन स्थित मरकज से कई जमाती करोना संक्रमित होकर मार्च में देश-विदेश में चले गए थे। जिससे बड़े पैमाने पर देश भर में कोरोना के संक्रमण का पता चला। बाद में  में यहां पुलिस द्वारा 2361 लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल एवं क्वारेंटाइन सेंटर भेजा था। इस खुलासे के बाद दिल्ली सरकार के अनुरोध पर उपराज्यपाल के आदेश के बाद घटना को लेकर निजामुद्दीन एसएचओ मुकेश वालिया के बयान पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था। इस एफआईआर में मौलाना साद सहित सात लोगों पर साजिश के तहत इस बीमारी को फैलाने के आरोप थे।
 इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने कई बार आरोपियों को नोटिस भेजा, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में यह साफ हो गया कि मरकज प्रशासन से कई जमातियों की जान गई जबकि कई आम लोगों को संक्रमण हुआ। सूत्रों का कहना है कि अगर गैर इरादतन हत्या के तहत मौलाना साद की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें कोर्ट से जमानत लेनी होगी जबकि आरोप सिद्ध होने पर 10 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने ऐसे 1890 लोगों को चिह्नित किया है जो विदेश से आकर मरकज में ठहरे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवा दिया है। ताकि वह विदेश नहीं भाग पाएं।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस की जांच से बच रहे मौलाना साद पर शिंकजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। मौलाना साद का होम क्वारन्टीन पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक वह पुलिस के संपर्क में नहीं आए हैं। इसलिए 18 लोगों को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भी भेजा गया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के कमरे की तलाशी ली है। मौलाना के बेटों से भी पूछताछ हो रही है। कोरोना फैलाने वाले मौलाना की तुरंत गिरफ़्तारी होगी जबकि इस मामले में क्राइम ब्रांच बहुत तेजी से काम कर रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment