लोकनायक अस्पताल में जमाती ने की महिला डॉक्टर से छेड़छाड़
अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर कोरोना संक्रमितों का जीवन बचाने में जुटे डाक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से र्दुव्यवहार की घटनाएं थम नहीं रही हैं।
![]() लोकनायक अस्पताल में जमाती ने की महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ |
लोकनायक अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक जमाती द्वारा कथित रूप से एक महिला डाक्टर पर हमला करने, अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुरु ष स्टाफ ने इसका विरोध किया, तो दूसरे मरीज भी उग्र हो गए।
डाक्टरों ने ड्यूटी ऑफिस में छिपकर अपनी जान बचाई। मरीजों ने ऑफिस का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
जमातियों की हरकत से परेशान डॉक्टरों ने मामले की शिकायत अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. जेसी पासी से शिकायत की।
शिकायत में यह भी कहा कि न तो सीएमओ और न ही सिक्योरिटी वालों ने उनकी मदद की। डा. पासी ने कहा कि मामले का गंभीरता से लिया गया है। इस बीच आरडीए के सदस्य डा. संजीव ने कहा कि गार्ड के पीपीई किट नहीं था, दूसरे वार्ड से जब उन्हें किट दिया गया तो वे अंदर गए। घटना से भयभती जूनियर रेजिडेंट्स ने कहा कि बिना सुरक्षा के वे मरीजों का इलाज कैसे करेंगे। डाक्टरों ने मांग किया कि आरोपी मरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए, कोरोना वार्डस में हथियारबंद पुलिसवालों को तैनात किया जाए।
लापरवाही बरतने वाले सिक्योरिटी ऑफिसर को सस्पेंड किया जाए और फ्लोर इंचार्ज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई अस्पतालों में जमातियों की अभद्रता की घटनाएं सामने आई हैं। मामले में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। इलाज के बाद मरीज को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। हमने अस्पतालों सुरक्षा बढ़ा दी है।
| Tweet![]() |