दिल्ली पुलिस के 2 और सिपाही कोरोना पॉजिटिव, विभाग में संख्या बढ़कर पहुंची पांच

Last Updated 16 Apr 2020 09:41:29 AM IST

दिल्ली पुलिस में कोरोना पॉजिटिव स्टाफ की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम एहतियाती कदम उठाये हैं। इसके बाद भी बुधवार शाम दो और कोरोना पॉजिटिव सिपाही निकल आये।


(फाइल फोटो)

मध्य जिला डीसीपी संजय भाटिया ने बुधवार देर रात इसकी पुष्टि की।

उन्होंने कहा, "दोनो सिपाही चांदनी महल थाने में तैनात हैं। आज (बुधवार) ही पता चला। रिपोर्ट आते ही दोनों को एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।"

इन दो सिपाहियों से पहले दो एएसआई, एक सिपाही भी दिल्ली पुलिस में कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं।

दिल्ली पुलिस ने एहतियातन यह भी तय किया है कि, अब ड्यूटी के बाद सभी स्टाफ घर जाने के बजाये अपने-अपने जिले में मौजूद होटलों में बनाये गये स्थान पर ही रहेगा। ताकि परिवार और समाज के बाकी लोगों तक कोई परेशानी जाने अनजाने न पहुंच सके।

गौरतलब है कि, चांदनी महल स्थित 18 मस्जिदों में रह रहे 100 से ज्यादा तबलीगी जमात से जुड़े लोग यहीं मिले थे। इन सभी को क्वारंटाइन कराया गया था।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment