शाहीन बाग: कोरोना के मद्देनजर धरना प्रदर्शन हटाने के लिए नई अर्जी

Last Updated 19 Mar 2020 03:10:17 PM IST

कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के मद्देनजर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को हटाने के लिए एक और अर्जी उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को दाखिल की गई।


शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन(फाइल फोटो)

याचिकाकर्ता आशुतोष दुबे ने देश के किसी भी हिस्से में हो रहे इस तरह के धरना प्रदर्शन को खत्म करने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

दुबे ने न्यायमूर्ति एन. वी. रमन की खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया और मामले की त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया, लेकिन न्यायमूर्ति रमन ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश शहर में ही हैं और उनकी मौजूदगी में में इस पर वह विचार नहीं कर सकते। मुकदमों का आवंटन मुख्य न्यायाधीश भी करेंगे।

इससे पहले गत 16 मार्च को भाजपा के पूर्व विधायक और शाहीन बाग मामले में मूल याचिकाकर्ता नंदकिशोर गर्ग ने कोरोना वायरस के प्रकोप की आशंका को ध्यान में रखते हुए संबंधित इलाके से प्रदर्शनकारियों को हटाने  के निर्देश देने का अनुरोध किया है।

दोनों ही मामलों में कहा गया है कि कोरोना वायरस लोगों के सम्पर्क में आने में बढ़ता है और जब शीर्ष अदालत से लेकर सभी अदालतों में कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए प्रयास किये जा रहे है, स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं तो ऐसे में धरने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

अर्जी में कहा गया है कि अगर देश के किसी भी हिस्से में ऐसा कोई भी प्रदर्शन हो रहा है तो उस पर भी रोक लगाने के निर्देश जारी किए जाएं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment