दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूल 31 मार्च तक पूरी तरह बंद

Last Updated 19 Mar 2020 03:08:33 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एहतियाति कदम उठाते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी और मान्यताप्राप्त प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है।


शिक्षा निदेशालय ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं और वाषिर्क परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। निदेशालय ने नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका और कॉन्टोमेंट बोर्ड को सूचित किया है कि सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गुरुवार (19 मार्च) से 31 मार्च तक स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। 19 से 31 मार्च के बीच होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि वार्षिक परीक्षाओं के पेपरों का मूल्यांकन संबंधित शिक्षकों द्वारा अपने घर से ही करेंगे।
        
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि सरकार ने उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में वाषिर्क स्कूल परीक्षा आयोजित करने के लिए संशोधित कार्यक्रमों को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था।
सीबीएसई ने बुधवार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 31 मार्च तक 10वीं और 12वीं की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसके साथ ही सीबीएसई के मूल्यांकन कार्य को भी 31 मार्च तक रोक दिया गया है।

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 19 मार्च से 31 मार्च के बीच में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। अब इन परीक्षाओं की अगली तारीख 31 मार्च के बाद घोषित की जाएगी।

विज्ञप्ति में लिखा है, ‘‘इस अवधि के दौरान, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के परीक्षार्थियों के लिए आयोजित होने वाली पुन: परीक्षाओं को अब पुनर्निर्धारित किया जाएगा। अब इन परीक्षाओं की तारीख स्थिति की समीक्षा के बाद 31 मार्च के बाद बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा।’’

इसके साथ ही सीबीएसई ने सभी केंद्र नोडल सुपरवाइजर को पहली अप्रैल से दोबारा मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का निर्देश भी दिया है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment