केजरीवाल ने सभी दिल्लीवासियों से घर से काम करने का आग्रह किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सभी दिल्लीवासियों से घर से काम करने का आग्रह किया है, ताकि जहां तक हो सके शहर में कोरोनावायरस के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके।
![]() मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो) |
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को साथ ही सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मैंने दिल्ली में सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को छात्रों व कर्मचारियों के लिए पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है।"
उन्होंने कहा, "बोर्ड परीक्षाओं समेत सभी परीक्षाएं 31 मार्च के बाद ही होंगी। मैं दिल्लीवासियों से जहां तक संभव हो, घर से काम करने का आग्रह करता हूं।"
I have directed all schools, colleges and universities in Delhi to be shut down completely both for students & staff until 31 March
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 19, 2020
All exams, including Board exams will happen only after 31 March. I urge all Delhiites to work from home as far as possible #DelhiFightsCorona pic.twitter.com/jdtQGAz6xg
| Tweet![]() |