कोरोना वायरस : दिल्ली का सुंदर नगर मार्केट 31 मार्च तक के लिए बंद

Last Updated 19 Mar 2020 01:48:36 PM IST

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत दक्षिणी दिल्ली का रिहायशी बाजार सुंदर नगर मार्केट 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।


व्यापार निकाय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बीमारी के चलते दिल्ली में बंद होने वाला यह पहला बाजार है।

शहर में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग इससे संक्रमित हैं।

सुंदर नगर बाजार व्यापार संगठन के अध्यक्ष कोमल जैन ने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें लगा कि हमारे सदस्यों, व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ ही हमारे ग्राहकों जो अधिकतर विदेशी होते हैं, की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्केट बंद रखना सबसे बेहतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम 31 मार्च तक बाजार बंद रखेंगे और बाद में स्थिति की समीक्षा करेंगे।’’
जैन ने बताया कि यह बाजार के 80 साल के इतिहास में पहली बार है जब यह स्वेच्छा से बंद हो रहा है।

सुंदर नगर मार्केट आभूषणों, हस्तशिल्पों एवं रेस्तरां के लिए प्रसिद्ध है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment