दिल्ली हिंसा: आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी
Last Updated 12 Mar 2020 04:15:28 PM IST
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने बीते महीने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को पकड़ा है।
![]() अंकित शर्मा (फाइल फोटो) |
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सलमान उर्फ नन्हे के रूप में हुई है।
शर्मा के लापता होने के एक दिन बाद 27 फरवरी को उनका शव उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांदबाग में उनके घर के नजदीक एक नाले से मिला था।
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था।
| Tweet![]() |