चुनाव आयोग ने दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी को हटाया

Last Updated 03 Feb 2020 04:22:58 AM IST

चुनाव आयोग ने दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को रविवार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।


दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल

आयोग ने इलाके की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए यह कदम उठाया। इलाके के शाहीन बाग और जामिया नगर में इस हफ्ते गोलीबारी की घटनाएं हुई थी। आयोग ने अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिणपूर्व) कुमार ज्ञानेश को इलाके का प्रभार संभालने का निर्देश दिया है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक यह अवगत कराया जाता है कि चिन्मय बिस्वाल आईपीएस (2008), डीसीपी (दक्षिणपूर्व) अपने मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव कार्यमुक्त समझे जाएं और केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करें।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment