दिल्ली विस चुनाव : कांग्रेस का घोषणापत्र में वादा, बेरोजगारी भत्ता, 300 यूनिट बिजली फ्री

Last Updated 03 Feb 2020 04:17:40 AM IST

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को घोषणापत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र का नाम ऐसी होगी हमारी दिल्ली रखा गया है।


कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को घोषणापत्र जारी कर दिया।

चुनाव घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन अजय माकन व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इसे जारी करते हुए जनता से विभिन्न प्रकार के वादे किए। दिल्ली में पार्टी की सरकार बनने पर राजधानीवासियों को तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की गई। तीन सौ से चार सौ यूनिट तक बिजली में पचास प्रतिशत छूट,  400 से 500 यूनिट तक तीस प्रतिशत की छूट व 500 से 600 यूनिट बिजली की खपत होने पर पचीस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

राजधानी के बेरोजगार ग्रेजुएट को पांच हजार रुपए व पोस्टग्रेजुएट को 7.5 हजार प्रति माह  बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई। पार्टी सीएए, एनआरसी और वर्तमान स्वरूप में नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को भी लागू नहीं होने देगी। पार्टी 21 फरवरी को सीएए के संवैधानिक प्रावधान को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी।

सुभाष चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर शीला पेंशन योजना लागू की जाएगी, इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व ट्रांसजेंडर को पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। अनधिकृत कालोनियों को नियमित किया जाएगा व इन कालोनियों के विकास पर पांच वर्ष में 35 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली के निवासियों को प्रत्येक परिवार 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा और इसमें बचत करने पर तीस पैसे प्रति लीटर का कैशबैक मिलेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment