शरजील ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ने के लिए बनाए थे वीडियो
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेडने के लिए जेएनयू के छात्र शरजील इमाम ने बेहद संयोजित तरीके से भड़काऊ भाषण के वीडियो बनाए थे।
![]() शरजील ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ने के लिए बनाए थे वीडियो |
इन वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एसआईटी अब शरजील के बरामद किये गए मोबाइल फोन के जरिये अबो यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके संपर्क ऐसे वह कौन कौन से लोग शामिल हैं जिनसे वह लगातार बातचीत कर रहा था।
पुलिस अब बरामद किये गए मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि अब तक क्राइम ब्रांच द्वारा की गई शरजील से पूछताछ और जांच में यह सामने आया है कि शरजील ने एनआरसी के विरोध में पर्चे भी बनाए थे और उसने यह पर्चें मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने के उदे्श्य से बनाए थे और इन पचरे को दिल्ली के अलावा देश के कई मस्जिदो में भी बंटवाया गया था।
वहीं पुलिस बरामद किये गए कम्प्यूटर और लैपटॉप की भी जांच करने की तैयारी कर रही है।
| Tweet![]() |