एम्स में लगी आग करोड़ों का नुकसान

Last Updated 02 Feb 2020 02:58:22 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बार फिर आग लग गई। शनिवार शाम सीएन सेंटर के भूतल स्थित लैब में आग लगने के कराण मरीजों में भगदड़ मच गई।


एम्स में लगी आग करोड़ों का नुकसान

आनन फानन में मरीजों को दूसरे वाडरे में शिफ्ट किया गया। देर रात तक बचाव कार्य जारी था। हादसे में करोड़ों रुपए की लागत से स्थापित चिकित्सीय उपकरण का नुकसान होने का अनुमान है। वर्ष 2019 में दो बार एम्स में अलग अलग जगहों पर आग लगी थी, जिसके चलते भारी नुकसान हुआ था।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारी के अनुसार शनिवार शाम पाच बजे एम्स के सीएन सेंटर के भूतल पर स्थित लैब में अचानक से आग लग गई। छुट्टी का दिन होने के कारण लैब बंद थी। कमरे के नीचे से धुआं बाहर आता देख सुरक्षा गार्डों ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 10 दमकल गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच आग की वजह से धुआं काफी तेजी से पूरे भूतल पर फैल गया। यहां दो वार्ड और एक सीसीयू होने के कारण मरीजों को तत्काल दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा। आग पर काबू पाने के बाद देर रात तक लैब और वाडरे की सफाई का काम जारी था। एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार देर रात मरीजों को वापस वार्ड में लाया जा रहा है। रविवार सुबह तक हालात सामान्य होने का अनुमान है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ सप्ताह से एम्स प्रबंधन की ओर से आग की घटनाओं को देखते हुए मॉक ड्रिल किए जा रहे हैं। इसी के चलते समय रहते आग की जानकारी प्रबंधन को मिली और आग पर काबू पा लिया गया।
 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment