अब शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के समीप चली गोली

Last Updated 02 Feb 2020 02:53:50 AM IST

शाहीन बाग में प्रदशर्न स्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पुलिस बैरीकेड के पास एक युवक ने नारेबाजी करते हुए अचानक गोलियां चला दी।


पुलिस की गिरफ्त में कपिल गुर्जर। फोटो : एसएनबी

बैरीकेड के पास ही मौजूद पुलिसकर्मिंयों तथा सीआरपीएफ के जवानों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस उसे सरिता विहार थाने ले गई। जहां उससे गहन पूछताछ की गई। आरोपी की पहचान पूर्वी दिल्ली, दल्लूपुरा निवासी कपिल गुर्जर के रूप में हुई है जबकि उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई।

घटना के बाद शाहीन बाग में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई।

पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी सड़क जाम से परेशान था और जाम खुलवाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम शाहीन बाग में चल रहे प्रदशर्न से करीब 150 मीटर पीछे लगे बैरीकेड के पास आरोपी कपिल गुर्जर पहुंचा। उसने जयश्रीराम, हिन्दू राष्ट्र जिंदाबाद, हमारा देश हिन्दू राष्ट्र है जैसे नारे लगाना शुरू कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आरोपी ने अचानक पिस्टल निकालकर हवा में दो राउंड गोलियां चला दी।

सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी के कुछ समझ नहीं आया। वहां मौजूद लोग आरोपी के पास पहुंच पाते इस बीच पुलिस व सुरक्षा कर्मिंयों ने उसे काबू में कर लिया। बाद में उसे कार में बिठाकर सरिता विहार थाने लाया गया। मौके से पुलिस ने पिस्टल व दो खोखे बरामद किए।

देश में अब किसी की नहीं, सिर्फ हिंदू की चलेगी
शाहीन बाग में फायरिंग के बाद घटनास्थल पर पुलिस। फोटो : प्रेट्रनागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच शनिवार को उस समय अफरा-तफरी बच गई जब एक शख्स ने अचानक गोली चला दी। घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ लेकिन वहां मौजूद लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

प्रदर्शन में मौजूद लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान चल रहे नफरत भरे भाषणों के कारण ही नौजवान लड़के उससे प्रभावित होकर ऐसी वारदात कर रहे हैं। इससे उनलोगों को अब खतरा महसूस हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने अपील की है कि ऐसे नफरत फैलाने वाले बयान नेता न दें। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखकर आसपड़ोस के रहने वाले काफी लोग मौके पर जमा होकर केन्द्र सरकार को कोसने में जुटे थे। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि यहां पर कोई भी सुरक्षा नहीं है जिस कारण से आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा : एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि आरोपी का हथियार जाम हो गया, तो वह भागने लगा। बाद में उसने हथियार को झाड़ियों में फेंक दिया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी ने पूछताछ में उसी जगह अपना नाम कपिल गुर्जर बताया जबकि कहा कि वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव निवासी है। मौके पर दबोचे जाने के बाद आरोपी ने कहा कि इस देश में किसी की नहीं चलेगी सिर्फ हिंदू की चलेगी। उसने वहां बताया कि वह इस प्रदर्शन से बेहद नाराज था जबकि आवागमन को बाधित कर प्रदर्शन किए जाने से उसे दिक्कत हो रही थी। उसने यह भी कहा कि उसकी उम्र 25 साल है और वह एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ता है। एक पुलिस कर्मी ने जब मौके पर आरोपी से गोली चलाने का कारण पूछा तो उसका कहना था कि उसके अपने ही देश में कैसे कुछ मुट्ठी भर लोगों ने शाहीन बाग में सड़क पर कब्जा किया हुआ है और उसे इस बात का बेहद गुस्सा था। इसके बाद वह सड़क खुलवाने के लिए वहां पहुंचा था।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं : शाहीन बाग में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है और यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। ऐसा दावा पुलिस की ओर से किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार कोएक शख्स मौके पर पहुंचकर हवा में फायरिंग की, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। वहां मौजूद पुलिस ने इस युवक को वहीं पर दबोच लिया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment