Operation Blue Star: निशिकांत दुबे का दावा, इंदिरा गांधी ने किया था ब्रिटेन के साथ मिलकर स्वर्ण मंदिर पर हमला

Last Updated 07 Jul 2025 12:12:46 PM IST

Operation Blue Star: निशिकांत दुबे जो कि BJP के सांसद हैं, ने 1984 के स्वर्ण मंदिर हमले को लेकर बहुत बड़ा सनसनीखेज दावा किया है।


 निशिकांत दुबे ने इंदिरा गांधी पर हमला करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ब्रिटेन के साथ मिलकर स्वर्ण मंदिर पर हमला किया था।

दूबे ने अपने एक्स हैंडल पर गृह सचिव की एक कथित रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा,"1984 में स्वर्ण मंदिर पर हमला ब्रिटेन के साथ मिलकर किया गया। ब्रिटिश सेना के अधिकारी अमृतसर में मौजूद थे। कांग्रेस के लिए सिख समुदाय सिर्फ खिलौना है।"

दूबे ने यह भी दावा किया कि 1960 में सरदार स्वर्ण सिंह ने करतारपुर साहिब पाकिस्तान को देने का समझौता किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 1984 में सिखों के कत्लेआम को छुपाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को बचाया गया और 2004 में मनमोहन सिंह को "कठपुतली प्रधानमंत्री" बनाया।

BJP ने गृह सचिव की एक कथित गोपनीय चिट्ठी साझा करते हुए दावा किया गया है कि भारतीय अधिकारियों ने स्वर्ण मंदिर से सिख चरमपंथियों को हटाने के लिए ब्रिटेन से सलाह मांगी थी।

यह खत विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के निजी सचिव ब्रायन फॉल ने तत्कालीन गृह सचिव के निजी सचिव ह्यूग टेलर को लिखा गया था।

बता दें कि खत के जरिए निशिकांत ने अपने दावे को पुख्ता किया है, इसमें लिखा है, विदेश सचिव ने इस अनुरोध पर सहमति दी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की मंजूरी से एक शिरोमणि अकाली दल के अधिकारी ने भारत का दौरा किया।

अधिकारी ने एक योजना बनाई थी, जिसे इंदिरा गांधी ने मंजूरी दी थी। योजना को जल्द लागू करने की संभावना थी।

इसमें कहा गया है कि स्वर्ण मंदिर में इस कार्रवाई से पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती थी, जिससे भारत और ब्रिटेन में सिख समुदाय के बीच तनाव बढ़ने का खतरा था, खासकर अगर ब्रिटिश विशेष बल (एसएएस) की भूमिका उजागर हो जाती। इसलिए, इस जानकारी को भारत और लंदन में गोपनीय रखा गया। विदेश सचिव ने इसे सीमित लोगों तक रखने की सलाह दी थी।

इस पत्र की एक कॉपी  नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट, रक्षा मंत्रालय और कैबिनेट कार्यालय को भेजी गई थी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment