दिल्ली-NCR में छाई स्मॉग की मोटी चादर

Last Updated 15 Nov 2019 06:17:00 AM IST

राजधानी व एनसीआर क्षेत्र में वृहस्पतिवार को स्माग की चादर छा गई, वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर श्रेणी में बना रहा।




नई दिल्ली : राजधानी में बृहस्पतिवार को प्रदूषण का स्तर गंभीर होने के कारण मास्क लगाकर घूमते पर्यटक।

इस स्थिति में तेज हवा चलने से शनिवार को आंशिक सुधार संभव है।

शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) और खराब होकर अपराह्न 2.30 बजे 463 रहा। दोपहर के बाद धुंध गहरा हो गया व वायु गुणवत्ता (पीएम 2.5) का स्तर रोहिणी में 575 व आनंद विहार में 531 पहुंच गया। नोएडा में एक्यूआई 375 व गाजियाबाद में 425 पाया गया।

बृहस्पतिवार को द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 496 दर्ज किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और नेहरू नगर में एक्यूआई का स्तर 490 रहा। केवल आया नगर में स्थिति कुछ सुधरी हुई नजर आई जहाँ एक्यूआई 382 दर्ज किया गया। दिल्ली के आसपास के शहरों में भी वायु की गुणवत्ता कमोबेश उतनी ही खराब रही। सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी सेवा ‘सफर’ के अनुसार दिल्ली में बादल छाए रहेंगे।

पंजाब में हल्की बारिश होने से राजधानी में धुआं का आना थोड़ा कम होगा, लेकिन वायु प्रदूषण स्तर गंभीर बना रहेगा।

शनिवार को तेज हवा से राजधानी में प्रदूषण स्तर कम होगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है जिससे वायु प्रदूषण कुछ कम होने का अनुमान है। राजधानी के दस स्थानों पर सूक्ष्म धूलकण (पीएम 2.5) 500 से ज्यादा पहुंच गया जबकि सामान्य स्तर 60 है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment