दिल्ली : स्वाती मालीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 19 Oct 2019 11:57:59 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


स्वाती मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी जिसके बाद से उन्हें और उनके पति को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उन्होंने 20 सितंबर को इसकी शिकायत करते हुए धमकी की ऑडियो रिकॉडिर्ंग भी दिल्ली पुलिस आयुक्त को दी थी।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एक अक्टूबर को मामले की एनसीआर की थी। जिसके बाद स्पेशल सेल को ये मामला सौंपा गया था। स्पेशल सेल की सायबर यूनिट ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment