प्रदूषण फैलाने वालों पर 27 लाख का जुर्माना, दिल्ली नगर निगम ने की कार्रवाई

Last Updated 19 Oct 2019 10:55:25 AM IST

राजधानी बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम ने विभिन्न क्षेत्रों के 1279 प्वॉइंट का निरीक्षण किया।


प्रतिकात्मक फोटो

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने खुले में कूड़ा जलाने पर 89, निर्माण कार्य से उत्पन्न धूल  पर 96, रोड से धूल के 88 व खुले में मलबा डालने पर 104 चालान किए। इन पर निगम ने 24 लाख 48 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मध्य जोन की टीम ने एसडब्ल्यूएम और ग्रीन ट्रिब्यूनल कानून के तहत निर्माण और वायु प्रदूषण को लेकर 112 चालान कर 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

इसके अलावा 120 साइटों का भी निरीक्षण किया। नजफगढ़ जोन की टीम ने 42, पश्चिमी जोन की टीम ने आठ व दक्षिणी जोन की टीम ने 27 चालान कर दो लाख 12 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला। इसके अलावा 41 साइटों का भी निरीक्षण किया गया। चारों जोनों में कुल 189 चालान किए गए और जुर्माने के तौर पर 2,52,400 रु पए प्राप्त किए गए।

फिर दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा

शुक्रवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। हालांकि शुक्रवार की देर शाम को दिल्ली के कुछ  इलाकों में हुई बूंदाबांदी ने कुछ राहत पहुंचाई है। उत्तम नगर इलाके में तो करीब दस मिनट तक बारिश होने की खबर है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि हवाएं ऐसी ही चलती रही तो दिल्ली के आसमान में छाया प्रदूषण काफी हद तक कम हो जाएगा।  शुक्रवार को दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 रहा, यह बृहस्पतिवार को 270 था। एक्यूआई दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 312, द्वारका सेक्टर आठ में 316, नरेला में 310, वजीरपुर में 312 और बवाना में 341 रहा।
 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment