मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से विदेशी हथियार बरामद

Last Updated 18 Oct 2019 04:40:00 AM IST

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के नई दिल्ली के वसंतकुंज स्थित आवास पर लखनऊ के सीओ (महानगर) व क्राइम ब्रांच टीम ने दबिश देकर बढ़ी संख्या में विदेशी असलहे व कारसूत बरामद किये जो अलग-अलग राज्यों से अभिलेखों में धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये हैं।


मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से विदेशी हथियार बरामद

लाइसेंसों से संबंधित विभिन्न मॉडल व कई देशों से आयातित छह शस्त्र, 4431 कारतूस, कई बोर के बैरल व उपकरण बरामद किये गये। इस मामले में पुलिस ने पहले से दर्ज धारा 431 व 420 में अब 467,468 व 471 धारायें बढ़ायीं है। पुलिस को अब्बास अंसारी की तलाश है।

महानगर थाने में गत 12 अक्टूबर को अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी टी-20-10 ए-1 मेट्रो सिटी कम्पाउण्ड निशातगंज महानगर के खिलाफ मुकदमा धारा 420 व 30 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था और एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर (टीजी) को इस मामले में नोडल अधिकारी नामित कर सीओ महानगर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपी थी।

पुलिस ने सर्च वारण्ट लेकर अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास 111/ए/09 गणपति निवास किशनगढ़ बसन्तकुंज, नई दिल्ली के पते पर दिल्ली पुलिस की मदद से दबिश दी, जहां पुलिस टीम ने एक .12 बोर डबल बैरल गन बेरेटा (इटली आयातित), एक .12 बोर सिंगल बैरल गन बेरेटा (स्लोवाकिया आयातित), एक .300 बोर रायफल मैगनम साउथ केटकैफिल (इण्डियन आर्म्स कार्प लखनऊ से क्रय) एक .12 बोर डबल बैरल गन बेरेटा (राजधानी ट्रेडर्स दिल्ली से क्रय), एक .357 बोर रिवाल्वर रूगर जीपी 100 यूएसए (शक्ति शस्त्रागार मेरठ से क्रय), एक रायफल 7 स्पेयर बैरल 223 बोर, .375 बोर, .300 बोर, .30 बोर, .30-.60 बोर. .308 बोर,. 458 बोर (सभी स्लोवेनिया), एक स्लाइड/ पिस्टल बैरल .40बोर, ग्लाक-25, (आस्ट्रिया), एक स्लाइड/पिस्टल बैरल .40 बोर, ग्लाक-23 जे-4, (आस्ट्रिया), एक स्लाइड/पिस्टल बैरल .22 बोर सीरजेनटेनिवस-17, एक मैगजीन .380 बोर (आस्ट्रिया), एक मैगजीन .40 बोर (आस्ट्रिया), एक लोडर (आस्ट्रिया) और विभिन्न बोर के 4431 कारतूस बरामद किए। 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment