सरकार झुकी, एम्स नर्सों की बेमियादी हड़ताल खत्म

Last Updated 18 Oct 2019 05:05:44 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नर्सिग स्टाफ की लंबित अधिकांश मांगें सरकार ने मान ली हैं।


सरकार झुकी, एम्स नर्सों की बेमियादी हड़ताल खत्म

बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं एम्स गवर्निग बॉडी के अध्यक्ष डा. हषर्वर्धन की अध्यक्षता में निर्माण भवन में आहूत बैठक में एम्स नर्सिग यूनियन के पदाधिकारियों ने हेल्थ सुविधा, आवास और वेतन में अनियमित्ता जैसी तीन सूत्रीय मांगें रखीं।

अपनी मांगों के समर्थन में 14 व 15 अक्टूबर को क्रमिक भूख हड़ताल पर थी। 18 अक्टूबर से मांगें नहीं मानने की सूरत में बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया, अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव, एम्स के उप निदेशक प्रशासन के अलावा नर्सिग यूनियन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव समेत पांच अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

करीब घंटे भर चली इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने आगामी शीत कालीन सत्र से पहले उनकी सभी मांगों को अमलीजामा पहनाए जाने का भरोसा दिलाया जिसे सहजता से नर्सिग यूनियन ने स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही लंबित नर्सों की हड़ताल भी खत्म हो गई है।

नर्सों के इस निर्णय से जहां एम्स प्रशासन ने राहत की सांस ली वहीं यहां उपचाराधीन मरीजों व उनके रिश्तेदारों में खुशी की लहर दिखी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment