100 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

Last Updated 18 Oct 2019 04:35:17 AM IST

पुलिस ने 25 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान मोहम्मद हाशिम (32), मोहम्मद शब्बीर (49) और नरेश कुमार (49) के रूप में हुई।


100 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों से एक मारुति स्विफ्ट कार भी बरामद हुई। हेरोइन को छिपाने के लिए आरोपियों ने कार में विशेष जगह बनाई थी। ये लोग म्यांमार से मणिपुर होते हुए असम आने वाली हेरोइन को वहां से लाकर दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ, बाराबंकी व यूपी के दूसरे इलाकों में सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी दौरान पता चला कि तस्कर म्यांमार से मणिपुर, असम होते हुए देश के बाकी हिस्सो में हेरोइन की सप्लाई करने में लगे हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment