दिल्ली सरकार ने Rs23.90 प्रति किलो प्याज बिक्री शुरू की

Last Updated 29 Sep 2019 03:55:47 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


दिल्ली सरकार ने Rs23.90 प्रति किलो प्याज बिक्री शुरू की

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि शनिवार से शहर में मोबाइल वैन व राशन की दुकानों के जरिए प्याज की बिक्री 23.90 रुपये प्रति कि. ग्रा. की दर से की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें 60 से 80 रुपये प्रति किग्राहैं। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार 70 मोबाइल वैन और राशन की 400 दुकानों के माध्यम से सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्याज उपलब्ध कराएगी।’ एक व्यक्तिपांच किलो तक प्याज खरीद सकता है।

उन्होंने कहा कि यह दर अगले पांच दिनों के लिए है। केजरीवाल ने कहा कि जमाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 लाख किलो प्याज की व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम पहले पांच दिनों में बिक्री और खपत के आधार पर आगे की मांग के बारे में फैसला करेंगे। हम इस फैसले को प्याज की कीमतें स्थिर होने तक जारी रखेंगे।’

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment