प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी हुए

Last Updated 01 Jul 2019 06:49:54 AM IST

दिल्ली विविद्यालय के सत्र 2019-20 के स्नातक स्तर के प्रोफेशनल कोर्सेज व स्नातकोत्तर कोर्सेज को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।


प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी हुए

डीयू प्रशासन ने एडमिशन पोर्टल पर इनको अपलोड कर दिया है। छात्र आवेदन का फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ से अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा प्रशासन ने परीक्षा से पूर्व मॉक टेस्ट करने का लिंक भी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।
प्रवेश परीक्षाएं 3 जुलाई से शुरू होंगी और 8 जुलाई तक चलेंगी। नेशनल टेस्ट एजेंसी की ओर से कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। डीयू की ओर से जारी प्रवेश परीक्षाओं के अनुसार परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 8 से 10 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 12 से 2 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षाएं शाम 4 से 6 बजे तक होंगी।  डीयू ने परीक्षाओं का शेडय़ूल पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, जहां से छात्र अपनी परीक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

किन-किन शहरों में होंगी परीक्षाएं :  जिन शहरों में परीक्षाएं होंगी, उनमें दिल्ली-एनसीआर के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोयडा, ग्रेटर नोयडा, साहिबाबाद, गाजियाबाद, अहमदाबाद, बंगलुरु, भोपाल, भुवनेर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकात्ता, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, त्रिवेंद्रम, वाराणसी शामिल हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment