मरीज की मौत पर बिफरे परिजन, डॉक्टरों को पीटा

Last Updated 01 Jul 2019 06:43:25 AM IST

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में शनिवार की रात महिला मरीज की मौत पर परिजन बिफर गए।




मरीज की मौत पर बिफरे परिजन, डॉक्टरों को पीटा

अस्पताल के आपातकालीन विभाग में हंगामा करते हुए परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात दो डॉक्टरों की पिटाई कर दी। इस घटना में एक डॉक्टर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दूसरे डॉक्टर के कपड़े फाड़ दिए गए थे। उसके शरीर पर कई जगह चोटें हैं। इस घटना के खिलाफ रात में ही एकजुट हुए डॉक्टरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।  प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जिनमें से कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। डॉक्टरों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के डा. मनीष जैन ने बताया कि शनिवार देर रात 45 वर्षीय राजबाला नामक महिला मरीज को आपातकालीन विभाग लाया गया था। महिला गुर्दा संक्रमण की परेशानी से जूझ रही थी। उसकी हालत काफी गंभीर थी। रात करीब 1 बजकर 6 मिनट पर मरीज की मौत होने के बाद उनके साथ मौजूद एक महिला तिमारदार ने फोन कर करीब 30 से 40 लोगों को अस्पताल बुला लिया। कुछ ही देर में वार्ड के बाहर एकत्रित हुए लोगों ने डॉक्टरों से अभद्रता करनी शुरू कर दी। वे डॉक्टरों को कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे थे। जबकि परिजनों से कहा गया कि अगर आप किसी भी तरह की कार्रवाई चाहते हैं तो उसके लिए प्रबंधन को लिखित में शिकायत करें। बेकाबू भीड़ को नियमों की परवाह नहीं हुई और उन्होंने डॉक्टरों पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते पूरे वार्ड में हंगामा, गाली गलौज और मारपीट होने लगी। एक इंटर्न डॉक्टर के कपड़े फाड़ दिए। डा. राजेश के सिर पर हमला किया गया जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment