स्वाइन फ्लू वार्ड में तैनात तीन डॉक्टर भी आए चपेट में

Last Updated 31 Jan 2019 06:25:05 AM IST

पिछले 48 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के करीब 125 नए मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए हैं।


स्वाइन फ्लू वार्ड में तैनात तीन डॉक्टर भी आए चपेट में

हालांकि फ्लू से संभावितों की संख्या 345 बताई गई है। इनमें से जांच के बाद सिर्फ  125 मरीजों को स्वाइन फ्लू आइसोलेशन वार्ड में आब्जरवेशन पर रखा गया है। इस वर्ष अब तक राजधानी के करीब 580 मामले स्वाइन फ्लू के दर्ज हुए हैं।

चिंता वाली बात यह है कि इस बीच सफदरजंग अस्पताल के तीन रेजीडेंट्स स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं।

इन तीनों ही डाक्टरों की ड्यूटी स्वाइन फ्लू आइसोलेशन वार्ड में थी। इन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां पर उनकी हालत स्थिर है। नेशनल सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल(एनसीडीसी ) के अनुसार राजस्थान गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा प्रकोप है। सेंटर के अनुसार देशभर में इस साल अब तक 4571 लोग इस बीमारी से पीड़ित पाए गए।

बता दें कि एक जनवरी से 29 जनवरी के दौरान दिल्ली में स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment