अरविंद सिंह लवली की कांग्रेस में घर वापसी

Last Updated 17 Feb 2018 01:36:50 PM IST

दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह लवली की शनिवार को कांग्रेस पार्टी में घर वापसी हो गई.


अरविंद सिंह लवली की कांग्रेस में घर वापसी

वह पिछले साल अप्रैल में भाजपा में शामिल हो गए थे.

कांग्रेस पार्टी में दोबारा शामिल होने से पहले लवली ने राहुल गांधी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी उनके साथ थे.

माकन ने लवली की वापसी का ऐलान करते हुए मीडियाकर्मियों को बताया, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लवली वापस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हम उनका पार्टी में दोबारा स्वागत करते हैं."

उन्होंने कहा, "उनकी दोबारा मौजूदगी से कांग्रेस मजबूत होगी और हम दिल्ली के लोगों की सेवा करेंगे."

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लवली और उनके परिवार की कई पीढ़ियों तक पार्टी की सेवा करने के लिए सराहना की.

माकन ने कहा, "लवली और उनके परिवार ने लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की है. वह दिल्ली की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं."

लवली दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले अप्रैल 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment