केजरीवाल के वकील सुनवाई से हटे

Last Updated 17 Feb 2018 05:57:02 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के आपराधिक मानहानि मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अनूप जार्ज चौधरी ने अब इस मुकदमे से अपने को अलग कर लिया है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

चौधरी ने शुक्रवार को यहां बताया कि वह श्री केजरीवाल की तरफ से इस मुकदमें की अब पैरवी नहीं करेंगे.

जेटली ने केजरीवाल समेत आप के छह नेताओं पर 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.

केजरीवाल ने वित्त मंत्री पर आरोप लगाये थे कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में जेटली के अध्यक्ष रहते वित्तीय गड़बड़ियां हुई थी.

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट कई बार केजरीवाल की खिंचाई कर चुका है.

मुकदमे में केजरीवाल के अलावा आप नेता आशुतोष, कुमार विास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी आरोपी हैं. चौधरी ने अपने को मुकदमे से अलग करने के संबंध में 15 फरवरी को एक पा लिखकर इसकी सूचना दी है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment