अनधिकृत निर्माण पर सीपी में 10 दुकानें सील

Last Updated 10 Feb 2018 02:55:40 AM IST

कनॉट प्लेस भी अनधिकृत निर्माण से हांफ रहा है. अनधिकृत निर्माण के चलते शुक्रवार को भवन विभाग के दस्ते ने कई बिल्डिंगों के बेसमेंट सील कर दिए.


अनधिकृत निर्माण पर सीपी में 10 दुकानें सील

इसमें प्रमुख रूप से मारुति का शोरूम भी शामिल है. दस्ते ने शुक्रवार को कुल 10 दुकानों को सील किया.
एनडीएमसी के दस्ते से शुक्रवार को ई ब्लॉक स्थित मारुति शोरुम के साथ ही एलआईसी बिल्डिंग का बेसमेंट सील कर दिया. करीब आठ दुकानों के बेसमेंट को सील किया गया है. इसके अलावा एक एन ब्लॉक एवं एक ए ब्लॉक में दुकान सील हुई है.

दरअसल कनॉट प्लेस के दुकानदारों पर आरोप है कि उन्होंने शोरूम बनाने के चलते दुकानों के स्ट्रेक्चर से भी छेड़छाड़ की है. जिससे बड़ी संख्या में दुकानदारों के स्ट्रक्चर कमजोर हो गए हैं. इसको लेकर एनडीएमसी ने एक सर्वे भी कराया था और दुकानदारों से सेफ्टी सर्टिफिकेट भी जमा कराने को कहा था, लेकिन अभी तक कई दुकानदारों के सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा नहीं कराए हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment