‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ आज, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, PM मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित

Last Updated 16 Dec 2023 11:11:35 AM IST

केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं के साथ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन से करेंगे।




मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर तीन बजे यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजे समारोह को वर्चुअली संबोधित कर हितग्राहियों से संवाद करेंगे।

वहीं यात्रा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पन्ना, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला रीवा, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक छतरपुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व विधायक प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत शिवपुरी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी व विधायक भगवानदास सबनानी भोपाल, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर, महेन्द्र सिंह सोलंकी शाजापुर, गणेश सिंह सतना, के.पी.यादव अशोकनगर, गुमान सिंह डामोर झाबुआ, संध्या राय भिण्ड, विवेक नारायण शेजवलकर ग्वालियर, शंकर लालवानी इंदौर, राजबहादुर सिंह सागर, जनार्दन मिश्रा रीवा, पूर्व मंत्री व विधायक तुलसी सिलावट इंदौर, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर तथा विधायक श्रीमती रीति पाठक सीधी से हरी झंडी दिखायेंगी।
 

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment