Madhya Pradesh : टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में उभरा असंतोष

Last Updated 15 Oct 2023 09:24:29 PM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और कार्यकर्ता उम्मीदवार बदलने की मांग पर उतर आए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में कई ऐसे नाम हैं, जो दूसरे दलों से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इसी के चलते विरोध और असंतोष के स्वर जोर पकड़ने लगे हैं।


मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस ने दतिया से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए अवधेश नायक को उम्मीदवार बनाया तो बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, पुतलों का दहन तक किया। दतिया के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के नाम खुला पत्र लिखा है और उसमें कहा है कि अवधेश नायक को पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई है।

इस बीच, टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए दावा कर रहे अजय सिंह यादव ने मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया है और पिछड़े वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इसी तरह नीमच जिले से उम्मीदवार बनाए गए विनीत जैन के खिलाफ भी लोगों में नाराजगी है और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की जा रही है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं और पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बना दिया है।

राज्य में उम्मीदवारी तय होने के बाद कांग्रेस में पनप रहे असंतोष ने चुनाव से पहले पार्टी के सामने मुसीबतें खड़ी करना शुरू कर दिया है।
 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment