भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक

Last Updated 16 May 2021 06:41:56 PM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। इसी क्रम में भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला हुआ है।


भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक

पहले यह कर्फ्यू 17 मई तक के लिए लागू किया गया था। भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित में 24 मई को प्रात छह बजे तक की अवधि के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है।

पहले यह 17 मई तक जारी रहने वाला था, संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उसे बढ़ाया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए उक्त आदेश जारी किया।

जारी आदेश मे भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र कोरेाना कर्फ्यू 24 मई 2021 को प्रात छह बजे तक के लिए बढ़ाया गया है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment