मध्य प्रदेश: बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का अभियान जारी

Last Updated 05 Nov 2020 12:54:29 PM IST

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बोरवेल के गड्ढे में गिरे चार साल के प्रहलाद को बचाने की मुहिम पिछले 24 घंटों से जारी है मगर अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। सेना भी बचाव अभियान में लगी हुई है।


प्रहलाद (फाइल फोटो)

निवाड़ी जिले के सेतपुरा गांव में हरिकिशन का चार साल का बेटा प्रहलाद बुधवार को खेत में खोदे गए बोरवेल में गिर गया था। बीते 24 घंटों से बच्चे को सुरक्षित निकलाने का अभियान जारी है। सेना के दल के साथ अन्य दल राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। प्रहलाद जिस बोरवेल के गड्ढे में गिरा है उसके समानांतर खुदाई की जा रही है।

बताया गया है कि खेत में बोरवेल के लिए खुदाई की गई थी। लगभग दो सौ फुट खुदाई हुई थी। खेलते समय बुधवार को प्रहलाद इस गड्ढे में गिर गया था। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि बच्चा बीच मे फंसा हुआ है।

राज्य के गृहमंत्री नरेात्तम मिश्रा का कहना है कि बच्चा लगभग 49 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है। अब तक 45 फुट तक की खुदाई कर ली गई है। प्रशासन पूरी रात लगा रहा, पूरा देश बच्चे के लिए दुआएं कर रहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के सुरक्षित निकलने की कामना करते हुए कहा, "ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा। ईश्वर बच्चे को दीघार्यु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें।"

आईएएनएस
निवाड़ी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment