मंडला हत्याकांड: चौकी प्रभारी और 3 जवान निलंबित
Last Updated 17 Jul 2020 11:42:06 AM IST
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में चौकी प्रभारी और तीन पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया गया है।
![]() (फाइल फोटो) |
मंडला के पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि लापरवाही बरतने पर मनेरी पुलिस चौकी के प्रभारी और मौके पर तैनात तीन पुलिस जवानों को निलंबित किया गया है।
कुल मिलाकर चार लोग निलंबित किए गए हैं। इस चौकी में प्रभारी के अलावा चार जवान ही तैनात थे।
मालूम हो कि बुधवार को बीजाडांडी थानांतर्गत ग्राम मनेरी निवासी रज्जन सोनी के घर के समीप रहने वाने रिश्तेदार हरि तथा संतोष सोनी ने धारदार हथिहार से लैस होकर धावा बोला था और छह लोगों की हत्या कर दी थी। भीड़ ने एक हमलावर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था और भाग रहे एक हमलावर को पुलिस ने पैर में गोली मारी थी।
| Tweet![]() |