शिवराज बोले, कांग्रेस मजदूरों की घर वापसी पर कर रही राजनीति

Last Updated 04 May 2020 12:35:11 PM IST

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मजदूरों की घर वापसी को लेकर दिखावे की राजनीति कर रही है।


मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "स्व. ऋषि कपूर की एक फिल्म में गाना था जो मुझे याद आ रहा है, 'मैं देर करता नहीं देर हो जाती है...' ये सटीक बैठता है कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर। वो विज्ञप्ति जारी कर कह रहे हैं कि कांग्रेस, श्रमिकों की आवाजाही का खर्च वहन करेगी।"

शिवराज ने आग कहा, "आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमने अब तक मध्य प्रदेश के 60 हजार से ज्यादा श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक उनका पूरा ख्याल रखते हुए पहुंचाया है। सिर्फ इतना ही नहीं, हमारे यहां के मेहमान श्रमिकों को भी हमने उनके राज्यों में सम्मान सहित भिजवाया है।"

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा, "वो हम ही थे, जो कोटा में फंसे विद्यार्थियों को अपने खर्चे पर लेकर आए। अब तक एक श्रमिक ट्रेन भी आ चुकी है। आप चाहें तो प्रदेश में अपने विधायकों से बात कर लीजिए। प्रदेश का हर नागरिक यह सच्चाई जानता है कि कौन ख्याल रखता है और कौन सिर्फ दिखावे की राजनीति करता है।"

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment